अमरोहा, जुलाई 18 -- भारतीय किसान यूनियन भानू गुट पदाधिकारियों क्षेत्र के गांव बुरावली में पशु कारोबारी के घर पर अंजाम दी गई लूट की वारदात पर रोष जताया। सीओ से जल्द खुलासा किए जाने की मांग की। मौके पर पुलिस पिकेट चालू करवाने की मांग भी की। गुरुवार दोपहर संगठन पदाधिकारियों ने इस बावत सीओ दीप कुमार पंत को ज्ञापन सौंपा। कहा कि गांव से रहरा थानाध्यक्ष ने पुलिस पिकेट को हटा दिया है, जिसे दोबारा लगाया जाना चाहिए। कहा कि इसी लापरवाही के चलते बुधवार रात बदमाशों ने पशु व्यापारी नसीम के घर पर धावा बोलकर लूटपाट करने के साथ गले पर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। बताया कि बुरावली के पूरे बाजार में पुलिस पिकेट नहीं है। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान बबलू सिंह, जमशेद चौधरी, वहाब, पुष्पेंद्र सिंह, लोक...