उन्नाव, नवम्बर 16 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बकिया मजरा गंज गांव निवासी बबलू अपनी पत्नी ममता के साथ 10 मई को बाइक से कबरोई गांव जा रहे थे। तभी बहरौली गांव के पास दो बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने असलहा लगा कर महिला के गले से मंगलसूत्र, झुमकी आदि लूट लिया था। जिसपर पुलिस ने इब्राहिम ऊर्फ बाबा निवासी भपटामऊ थाना पारा लखनऊ, आरिफ निवासी बरादेव औरास, इम्तियाज निवासी सलेमपुर पतौरा पारा लखनऊ व विकास यादव निवासी मल्हे टोला थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार कर कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया था। इन पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। हसनगंज थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि चारों आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...