बस्ती, नवम्बर 3 -- बस्ती। फाइनेंसर कंपनी से जुड़े लोगों ने किस्त बकाया होने पर एक व्यक्ति की गाड़ी छीनने की कोशिश की जिसे लेकर मारपीट हो गई। गाड़ी मालिक ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में सचाई सामने आई। घायल चालक को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित डायल 112 पुलिस को एक व्यक्ति ने मारपीट कर रुपये लूट लिए जाने की सूचना दी। सूचना देने वाला गंभीर रूप से घायल भी था। वह एंबुलेंस की मदद से कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गया। इधर लूट की सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ पड़ी। महकमे में हड़कंप मच गया। डॉयल 112 के साथ ही कप्तानगंज थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद लोगों से...