बगहा, जनवरी 22 -- जगदीशपुर,एक संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र में लूट की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरपंच समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की एक विशेष टीम हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है। मामला यह है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जगापाकड़निवासी फुलेना साह ने के पुत्र विकास कुमार की शादी तीन साल पहले पश्चिम चंपारण के शिवाघाट के मनोज साह की पुत्री प्रतिमा देवी से हुई थी। शादी के बाद प्रतिमा देवी ससुराल में न रहकर मायके में ही रहने लगी। फुलेना साह ने बताया कि बहू मायके से ही उन्हें तंग तबाह करने लगी। उसके बाद बेतिया न्यायालय मे दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पूरे परिवार पर कर दिया। इस विवाद को लेकर स्थानीय पंचों ने पंचायती की। जिसमें शादी में खर्च हुए रुपये के एवज में आठ लाख रुपये देने पर माम...