बगहा, अक्टूबर 30 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के एक बड़े दुकानदार से रुपया लूटने की साजिश रच रहे कार सवार दो युवकों को मुफस्सिल पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपडीह निवासी असगर अली व मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख निवासी नवाब आलम को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से अमेरिका निर्मित एक पिस्टल, तीन कारतूस, दो खाली मैगजीन, दो मोबाइल फोन व एक कार जब्त की गई है। उनकी गिरफ्तारी बुधवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंशा टोला के समीप से की गई। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार की शाम करीब सात बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार पर सवार दो अपराधी हथियार लेकर एक बड़े दुकानदार को लूटने की फिराक में है। देर रात तक...