मधुबनी, सितम्बर 7 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। आपराधिक घटना की अंजाम देने से पूर्व तीन अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में खजौली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इस संबंध में रविवार को खजौली थाना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खजौली सदर-2 मनोज कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होने कहा कि खजौली पुलिस को थानाक्षेत्र के करमौली चौक के समीप अपराधी की योजना बना रहे तीन अपराधी के होने की गुप्त सूचना मिली। खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर सूचना पुष्टि को भेजा। पुलिस ने करमौली चौक के समीप एक बाईक पर सवार तीन अपराध कर्मी को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ राहगीरों को लूटने का गंभीर योजना बना रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक देशी रिवल्वर, दो देशी कट्टा, च...