लखनऊ, अगस्त 18 -- निगोहां इलाके में शनिवार को एक मजदूर को रोक कर बदमाशों ने उसका मोबाइल व नकदी लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को उसने मोहनलालगंज तहसील पहुंच कर संपूर्ण समाधान दिवस में अफसरों से शिकायत की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस को निर्देशित किया है। मोहनलालगंज के कनकहा निवासी रामरतन ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को बताया कि 16 अगस्त को वह मजदूरी कर लौट रहा था। इस बीच जब वह रात नौ बजे निगोहां पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसका मोबाइल व मजदूरी के पांच सौ रुपये छीन लिये। पीड़ित ने दूसरे दिन ऑन लाइन एफआईआर दर्ज कराई। आरोप है कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह संपूर्ण समाधान दिवस पहुंच कर अधिकारियों से गुहार लगाई है। शिकायत मिलने पर अफसरों ने निगोहां पुलिस को कार्रवाई ...