लखीमपुरखीरी, जून 21 -- मैगलगंज पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व दीक्षितपुर गांव के बाहर मायके आ रही नवविवाहिता के साथ हुई लूट की वारदात में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किए जाने का दावा किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है, जबकि इस मामले में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं। 6 जून को अनिकेत पुत्र गोकरन निवासी दीक्षितपुर थाना मैगलगंज अपने छोटे भाई आदर्श के साथ अपनी बहन प्रिंसी को उसकी ससुराल भिकनापुर थाना मितौली से बाइक पर विदा कराकर घर लौट रहा था। तभी दीक्षितपुर गांव के बाहर बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने इनको रोकते हुए प्रिंसी के शरीर से पहने हुए जेवरात व नगदी लूटकर फरार हो गए थे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद एसपी संकल्प शर्मा ने मौका मुआयना करते हुए शीघ्र खुलासे के निर्देश स्थानीय...