समस्तीपुर, मई 1 -- समस्तीपुर,। कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर बांदे में मंगलवार की दोपहर हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों द्वारा माइक्रो फाइनेंस कर्मी नागेन्द्र कुमार से 94 हजार 963 रुपए लूट मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने लूट की रकम में से 76 हजार रुपये, टैब, बायोमैट्रिक मशीन, एक काला रंग का बैग, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में धुरलख वार्ड 31 निवासी हरिलाल पासवान के पुत्र प्रेमचंद कुमार उर्फ राघव (25), अशोक पासवान के पुत्र गोलू कुमार (23) व कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे के मोहन राय के पुत्र राहुल कुमार (21) के रूप में की गई है। इस संबंध में सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसड...