सीवान, अगस्त 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। आंदर थाने की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से मंगलवार को लूट की योजना बना रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी धनेश्वर सिंह का पुत्र शुभम सिंह है। जांच के दौरान इसके पास से एक देशी कट्टा, गोली व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एसपी कार्यालय द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार की शाम 6.16 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शुभम सिंह अपने साथी के साथ मिलकर ग्राम पंचपोखर स्थित नहर पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाला है। इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक करवाई के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए ग्राम पंचोपोखेर स्थित नहर पुल के पास आंदर थाना पुलिस व एसटीएफ की टीम ने छापेकारी क...