प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 21 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सराय रायजू गांव में सोमवार देर रात लूट की योजना बना रहे युवकों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे लालगंज ट्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। लालगंज कोतवाल नीरज यादव ने सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर सराय रायजू गांव में छापेमारी की। इस दौरान वहां कुछ युवक मौजूद थे। वह पुलिस को देखते ही गोली चलाने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, घायल युवक लालगंज क्षेत्र के कालका वन गांव का रहने वाला अब्दुल हमीद का 22 वर्षीय बेटा सलमान है। पुलिस उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले गई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर ...