छपरा, मई 30 -- मशरक से लूटा गया ट्रैक्टर भी पुलिस ने किया बरामद अमनौर के मनी सिरीसियां ब्रह्म स्थान के पास जुटे थे अपराधी अमनौर, एक संवाददाता। थाना के मनी सिरीसियां ब्रह्म स्थान के पास लूट की योजना बनाते व लूट के ट्रैक्टर कहीं खपाने के उद्देश्य से जुटे अपराधियों को अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने धर दबोचा। छापेमारी में कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । साथ ही मशरक के दुमदुमा पोखरा के पास चालक को चाकू गोद लूटे गये ट्रैक्टर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि स्थानीय थाना के मनीसिरिसियां ब्रह्म स्थान से अवैध हथियार व गोली के साथ दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई जबकि बाकी के तीन अपराधियों की उन सभी के घर से गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अपराधियों में मढौरा थाना के हसनपुरा निवासी आशुतोष कुमार तिवारी उर्फ च...