गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- भादर, संवाददाता। पीपरपुर पुलिस ने लूट व चोरी की योजना बना रहे तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके पास से चोरी की दो बाइकें व एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। केस दर्जकर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। सीओ अमेठी मनोज कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर एसएचओ पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने पुलिस टीम के साथ दो बाइकों पर मौजूद चार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो एक युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। जबकि तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान सोनू उर्फ रितेश व सुनील पुत्रगण स्व. राम सिंह निवासी ग्राम उमरा गिरिया थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर तथा साहिल निवासी गोडे चवर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। तला...