छपरा, जून 25 -- चोरी व लूट के गहने व अन्य सामान पुलिस ने किया बरामद आधा दर्जन से अधिक घरों में हुई भीषण चोरी व लूट का उद्भेदन अमनौर, एक संवाददाता । अमनौर पुलिस ने पिछले दिनों थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक घरों में हुई भीषण चोरी व लूट जैसी घटना का उद्बेदन कर लिया । साथ ही अपराधकर्मियों द्वारा अमनौर बाजार में लूट की योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते समय हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ नट गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। मंगलवार की देर संध्या पुलिस गश्ती के दौरान पकड़े गये अपराधी राकेश नट मढौरा थाने के ओलनपुर का निवासी है तो दूसरा शीला नट अमनौर थाना के धर्मपुरजाफर गाांव का निवासी है। इनके पास से चोरी गये लाखों के आभूषण भी पुलिस ने बरामद किया है। दोनों अपराधकर्मी नट गिरोह के सदस्य बताये गये...