जामताड़ा, सितम्बर 24 -- कर्माटांड़, प्रतिनिधि। 30 अगस्त की रात्रि करीब 10.30 बजे करमाटाड़ कौरो रोड चरघरा मोड़ के समीप दो अज्ञात अपराधियों द्वारा धरुआडीह के अशोक कुमार मंडल को रोक कर चाकु का भय दिखाते हुए रोयल ईन फिल्ड हन्टर मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन न०- जे एच 21क्यू 3824 को लुटकर भाग गया। जिसके उपरांत अशोक कुमार मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या- 80/25, दिनांक 31.08.2025, धारा 309 (4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। वही अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी लुटे हुए मोटर साइकिल का आगे एवं पीछे दोनों नम्बर प्लेट हटाकर ग्राम हिरापुर से जामताड़ा की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु करमाटाँड़ थाना प्रभारी को छापामारी दल के साथ विद्यासागर रेलवे स्टेशन रोड के पास भेजा गया। जि...