मोतिहारी, फरवरी 15 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूट मामले का उद्भेदन किया है। लूट को अंजाम देनेवाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में पीपराकोठी थाना क्षेत्र के सूरजपुर वार्ड 2 निवासी अमीत कुमार व धीरज कुमार शामिल है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल, एक डमी पिस्टल सहित अन्य समान बरामद किया गया है। पूछताछ में बदमाशों ने कई अहम खुलासे किए हैं। इसके आधार पर गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया के समीप बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में सुगौली थाना क्षेत्र के छरगाहां वार्ड 3 निवासी मिथलेश झा के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसमें कहा था ...