गोरखपुर, जून 10 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के लखनौरा गांव से लूट की बाइक, तमंचा, मोबाइल व अन्य सामान के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। सोमवार को सीओ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि 03 जून की रात देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के खेरिया निवासी आशुतोष कुमार त्रिपाठी को तमंचा दिखाकर तीन बदमाशों ने क्षेत्र के नेतवार गांव के पास बाइक, मोबाइल, झोले में रखा कपड़ा व कुछ नगदी लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने 5 जून को आशुतोष त्रिपाठी की तहरीर पर तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह व प्रभारी सर्विलांस सेल विशाल उपाध्याय व पुलिस टीम ने क्षे...