अररिया, दिसम्बर 3 -- अररिया, निज संवाददाता 30 नवम्बर को पलासी थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर हुई बाइक लूट का पुलिस उद्भेदन कर लिया है। लूटी गयी बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश पलासी थाना क्षेत्र के बारहट वार्ड संख्या चार का रहनेवाला असरफ पिता एनुल हक है।गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने लूटी गई बाइक,बाइक स्टार्ट करने वाला मास्टर चाभी, ब्लेड व मोबाइल बरामद किया है। मंगलवार को एसडीपीओ सुशील कुमार ने बाइक लूटकांड का खुलासा करते हुए कहा कि 30 नवंबर को पलासी थाना क्षेत्र के मालद्वार निवासी नवीन कुमार दास अपने भांजे के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हथियार दिखाकर उनकी अपाचे बाइक लूट लिया गया था और विरोध करने पर बाइक चालक को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। एसडीपीओ ने कहा कि बाइक लूट की घटना क...