केसरिया, मई 3 -- बिहार के मोतिहारी केसरिया थाना क्षेत्र के गोंछी गांव के राहुल गिरी ने कर्जदारों से बचने के लिए खुद ही लूट की मनगढ़ंत कहानी रची थी। फिर इसको सही घटना बनाने के लिए पुलिस को आवेदन देकर दो लाख रुपए लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई। जब पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की तो मामला परत दर परत खुलते गया। जिसके बाद फर्जी लूटकांड बनाकर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। दस लाख रुपए पचाने की नीयत से उसने यह साजिश रची थी मगर मोबाइल ने उसकी पोल पट्टी खोल दी। इस मामले में एएसपी महिबुला अंसारी ने बताया कि राहुल गिरी द्वारा बताई गई लूट की घटना पूरी तरह फर्जी है। राहुल ने कई लोगों से करीब 10 लाख से अधिक रुपये कर्ज ले रखा है। कर्ज की रकम को हजम करने की नीयत से पहले सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद दो लाख रुपया लूट की झूठी कहानी...