संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विपक्षियों को फंसाने की मंशा से लूट की फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई विवेचक मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल की तहरीर के आधार पर की। पुलिस कोर्ट में भी रिपोर्ट प्रेषित करेगी। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक महुली क्षेत्र के बेल्डुहा के रहने वाले जितेंद्र चौधरी पुत्र रामचेत चौधरी ने 02 अगस्त को शाम करीब 04 बजे डायल 112 नंबर पर सूचना दिया। उन्होने बताया कि गांव के निवासी संजय चौधरी, सत्येंद्र यादव और दो अज्ञात व्यक्ति मुंह में गमछा बांधे हुए ककरही-खोझवां के बीच में शारदा देवी इंटर कॉलेज के पास उसे रोक लिए और सामने से जान मारने की नीयत से उसके पेट में चाकू से प्रहार कर दिए। उ सकी ज्वेलरी और 12 हजार रुपय...