बस्ती, मार्च 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली के गांधीनगर बाजार स्थित सब्जी मंडी में स्थित ऑनलाइन जनसेवा केन्द्र से 90 हजार की लूट की फर्जी सूचना देने वाले पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने के आरोप में जनसेवा केन्द्र संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शहर कोतवाली के विशनपुरवा निवासी जितेन्द्र सोनकर ने तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने जमीन बेंचकर बैक ऑफ बड़ौदा में दस लाख रुपये जमाकर उसकी एफडी 27 अक्तूबर 2023 को कराई थी। अगले महीने में पैसे की जरूरत पड़ने पर शौर्य कम्प्यूटर ऑनलाइन जनसेवा केन्द्र सब्जी मंडी के संचालक सूरज गुप्ता के पास जाकर एफडी तोड़कर पैसा निकालने के लिए कहा। आरोप है कि सूरज गुप्ता ने आवेदक से मोबाइल मांग कर ऑनलाइन बैंक का कोड पूछ लिया। फिर बताया गया कि पांच लाख रुपये आपके खाते मे आ गया है और...