सासाराम, मई 12 -- डेहरी, एक संवाददाता। जिले में बाइक चोर गिरोह पर लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी है। डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से पिछले दिनों बड़ी मात्रा में चोरी की बाइक के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब जिला पुलिस की टीम बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी में जुट गई है। बीते आठ मई को हथियार का भय दिखाकर कोठा टोली सासाराम थाना क्षेत्र के रहने वाले राजा कुमार से लूटी गई बुलेट व एक अन्य बाइक को रोहतास पुलिस की टीम ने पांच अपराधियों के साथ बरामद कर ली है। एसपी रौशन कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नासरीगंज कांड संख्या 16/25 धारा 309 बीएनएस में राजा कुमार द्वारा नासरीगंज थाने में अज्ञात अपराध कर्मियों के विरूद्ध मोटरसाइकिल लूट ...