संभल, अक्टूबर 29 -- सोमवार की शाम बेहतरी रेलवे फाटक के पास एक युवक द्वारा पुलिस को लूट की सूचना दी गई थी। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया था। जांच के दौरान लूट की सूचना झूठी निकली। सोमवार की देर शाम बेहतरी फाटक के पास में मुकेश यादव पुत्र भीकम सिंह निवासी हनुमान गढ़ी थाना चंदौसी द्वारा 96500 रुपए की लूट की सूचना थाना बनियाठेर पुलिस को दी थी। घटना के बाद थाना पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को देखा गया तथा वादी से लगातार पूछताछ की गई। वादी की सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल में फोन पे की ट्रांजेक्शन से पाया कि सोमवार को ही मुकेश द्वारा जनसेवा केंद्र पर जाकर 70 हजार रुपए अपनी पत्नी के खाते में डाले हैं और शेष 26500 रुपए अपनी पत्नी को घर जाकर दे दिए। दीवाली पर मुकेश द्वारा जुए में 70 हजार रुपए हार जाना बताया गया। जो कि अपनी प...