अमरोहा, अक्टूबर 28 -- जोया। महिला ग्राहक को सस्ता सूट देने का आरोप लगा दुकानदार ने पड़ोसी व्यापारी को दर्जनभर साथियों के साथ बेल्टों से जमकर पीटा। मारपीट की घटना में व्यापारी के 30 हजार रुपये जेब से निकल कर गिर गए। पीड़ित व्यपारी ने 112 पर लूट की सूचना देकर हड़कंप मचा दिया। जांच में आपसी विवाद सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। कस्बे के जामा मस्जिद रोड पर फात्मा काम्प्लेक्स में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तेपुर माफी निवासी वसीम अहमद की कपड़े की दुकान है। कॉम्प्लेक्स से बाहर संभल निवासी मोहम्मद शान का भी क्लॉथ हाउस है। सोमवार को दोनों में एक महिला ग्राहक को सूट सस्ता देने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के बाद मोहम्मद शान अपने साथ दर्जन भर साथियों को लेकर वहां पहुंचा और दुकान पर मौजूद वसीम अहमद व उसके छोटे भाई अदनान समेत जा...