रुडकी, जुलाई 3 -- बुधवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि लहबोली गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक से चार लाख 18 हजार रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की मदद ली गई। जांच में यह सामने आया कि चालक और उसके साथियों ने लूट की कहानी गढ़ी थी। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि लहबोली गांव के पास दो बाइक सवारों के साथ आरोपियों की साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए आरोपियों ने लूट की झूठी कहानी रची। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मुरसलीन और सद्दाम निवासी बहादराबाद, अफजल और तैमूर निवासी पथरी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। पुलिस ने गहन जांच के जरिये सच का प...