अमरोहा, सितम्बर 23 -- मंडी धनौरा। पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना पेट्रोल पंप सेल्समैन को महंगा पड़ा। आरोपी के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव आजमपुर में पूर्व मंत्री व सपा विधायक महबूब अली के रिश्तेदार जुल्फकार अली का पेट्रोल पंप है। रविवार रात चार युवक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे व 151 रुपये का पेट्रोल डलवाया। उन्होंने यूपीआई के जरिए 150 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद बकाया एक रुपये को लेकर युवकों और सेल्समैन विकास के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बाद युवक वहां से चले गए। इसके बाद सेल्समैन ने 112 नंबर पर काल कर पंप पर लूट की झूठी सूचना दे दी। सूचना पर शेरपुर चौकी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज व कैश का मिलान किया। जांच में लूट की घटना गलत मिली। सीसीटीवी में तेल ...