मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 30 -- थाना सिखेडा पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.47 लाख की नगदी व एक बोलेरो पिकअप बरामद किया है। आरोपी लाखों की धनराशि गबन करने के उद्देश्य से से लूट की झूठी सूचना दी थी। जानकारी के अनुसार गत 27 अक्टूबर की देर रात्रि को सुमित उर्फ कालू पुत्र राजकुमार उर्फ राजू निवासी मौहल्ला पटरी थाना जगाधरी, हरियाणा द्वारा डायल-112 के माध्यम से सूचना दी थी कि वह थानाक्षेत्र सिखेडा के अन्तर्गत ग्राम निराना निवासी स्क्रैप व्यापारी हमीद के यहां स्क्रैप खरीदने आया था। रास्ते में बदमाशों द्वारा उससे स्क्रैप खरीदने के लिये लाये गये 2.50 लाख रुपये लूट लिये गये। सूचना पर थाना सिखेडा पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में लूट की सूचना झूठी पायी ग...