औरैया, नवम्बर 20 -- लूट की झूठी सूचना देना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामले की जांच में सत्य सामने आने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठी सूचना देने का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया। मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर के बाद हुई मारपीट को लूट की घटना बताने पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई, मगर तथ्य जांच में बदल गए। जानकारी के मुताबिक, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के दया नगर बीसलपुर निवासी अभिषेक पुत्र कैलाश नायक ने बुधवार सुबह 112 नंबर पर कॉल कर आरोप लगाया कि बंबा के पास दो बाइक सवारों ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि 50 हजार रुपये और बाइक की चाबी भी छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास मौजूद भट्ठा मजदूरों तथा अन्य लोगों से पूछताछ और सीसी नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने दोपहर बा...