बगहा, फरवरी 5 -- बेतिया/कुमारबाग, हिसं/एसं। चनपटिया-बेतिया पथ पर महना चंवर के समीप मंगलवार की शाम चनपटिया के खोरा गांव निवासी मुकेश कुमार से लूट की घटना फर्जी निकली है। मुकेश ने कर्ज का रुपये चुकाने से बचने के लिए अपने साथ लूट की झूठी कहानी रची थी। उसने अपनी बाइक व मोबाइल फोन को दूसरी जगह छुपा कर पुलिस से लूट की झूठी कहानी सुनाया था। शिकायत मिलने के कुछ ही घंटे के अंदर ही पुलिस ने जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया। तकनीकी जांच में लूट की बात झूठी निकलने पर पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मुकेश के निशानदेही पर उसकी बाइक और झाड़ी में छुपा कर रखे गए मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मुकेश कुमार ने लूट की झूठी कहानी रची थी। जांच में सच सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक ह...