शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- बंडा। सरे राह हुई लूट के मामले में पुलिस ने लूट की जगह छिनेती में रिपोर्ट दर्ज की। वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि शनिवार दोपहर बाद जिला पीलीभीत के थाना घुंघचाई के गांव फत्तेपुर निवासी सुजेन्द्र कुमार अपनी पत्नी विनीता के साथ अपनी रिश्तेदारी थाना निगोही के गांव चककुकलिया को जा रही थी, शारदा नहर की पटरी पर गहलिया पुल के पास तीन अज्ञात लोग बाइक से आए और उन्होंने उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी और पति पत्नी दोनों को लोहे की राड से पीटा। विनीता के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र व दोनों कानों से सोने के झाले लेकर भाग गए थे। पुलिस ने सुजेन्द्र की पत्नी विनीता देवी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ चल...