संतकबीरनगर, अगस्त 4 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ककरही-खोझवां के बीच में शारदा देवी इंटर कॉलेज के पास युवक को चाकू मारकर 12 हजार नकदी और ज्वेलरी लूटने के आरोप में रविवार को पुलिस ने दो नामजद समेत चार पर केस दर्ज किया। लूट की घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल कर रही है। वैसे पुलिस की जांच में जमीन की रंजिश से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। महुली क्षेत्र के बेल्डुहा के रहने वाले जितेंद्र चौधरी पुत्र रामचेत चौधरी का आरोप है कि वह दो अगस्त 2025 को दिन में करीब एक बजे संदीप ज्वैलर्स गिठनी बाजार के वहां कुछ ज्वेलरी खरीदने गए थे। ज्वेलरी लेकर वापस अपने घर जा रहे थे। अभी ककरही-खोझवां के बीच में शारदा देवी इंटर कॉलेज के पास वह पहुंचे ही थे,तभी पीछे से घात लगाकर पीछा करते हुए गांव के निवासी संजय चौधरी, सत्येंद्र यादव...