सहारनपुर, मई 4 -- बेहट कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना में वांछित एक बदमाश को थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नौंगावा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दे कि क्षेत्र के गांव कादरपुर में पांच माह पूर्व 52 हजार व सोने के कुंडल लुट लिए थे। लूट की घटना में शामिल एक बदमाश अर्जुन पुत्र वकील नाथ निवासी गांव ताजेवाला डेरा थाना खिजराबाद जनपद यमुनानगर हरियाणा वांछित था। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। अर्जुन ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दो दिसंबर 2024 की रात में गांव कादरपुर में ग्रामीण मोहर सिंह को घायल कर 52 हजार रुपये और उसकी मां के कानों से सोने के कुंडल लूटने की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से अर्जुन फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...