लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- लखीमपुर। शनिवार को नीमगांव थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी ने एसओ नीमगांव सुनीता कुशवहा को हटा दिया है। सुनीता कुशवाहा को परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी बनाया गया है। नीमगांव में अभी नए एसओ की तैनाती नहीं हुई है। क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को लेकर कई बार एसपी संकल्प शर्मा ने एसओ सुनीता कुशवाहा से जवाब तलब करते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिये थे। लेकिन एसओ के कार्य में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। इधर तीन दिन पहले शनिवार को क्षेत्र में चार लाख से अ​धिक की लूट के मामले में भी कई स्तर पर लापरवाही देखी गई। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने पीड़ित पर दबाव बनाकर तहरीर बदलवाते हुए रुपयों से भरे बैग को चोरी होने की बात दिखाई गई। एसपी ने घटना के बाद गुप्त जांच कराई, इसके बाद सोमवार को...