संभल, दिसम्बर 6 -- किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो एफआईआर दर्ज कर पाई है और न ही आरोपियों का कोई सुराग मिल सका है। घटना की तहरीर व्यापारी के बेटे ने अगले ही दिन पुलिस को सौंप दी थी, लेकिन अब तक मामला दर्ज न होने से व्यापारियों में नाराजगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। दुकान से घटनास्थल तक का पूरा टाइम ट्रैक खंगाला जा रहा है, वहीं सर्विलांस की मदद से मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा, परंतु अभी तक कोई भी संदिग्ध पकड़े जाने की पुष्टि नहीं हुई है। घटना बुधवार शाम की है, जब पाठकपुर से बहजोई लौटते समय गांव खजरा के निकट बदमाशों ने व्यापारी को रोककर लूट की वारदात को...