पूर्णिया, फरवरी 7 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र के हरे रामपुर के समीप बुधवार को बाइक सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने एक मवेशी व्यापारी को कमर में गोली मारकर 55 हजार लूट की थी। उस लूट की घटना में शामिल दो संदग्धिों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि बनमनखी थाना क्षेत्र के बनमनखी नगर परिषद वार्ड नंबर 11 हनुमान नगर गांव निवासी बहादुर यादव एक अन्य व्यापारी के साथ पिकअप वैन से सिंहेश्वर हाट जा रहे थे। इसी दौरान बुधवार को हरे रामपुर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोक लिया और व्यापारी बहादुर यादव की कमर में गोली मार कर 55 हजार रुपए लूटने की घटना को अंजाम दिया था। जानकीनगर थानाध्यक्ष के संतोष कुमार झा ने बताया कि घायल व्यापारी बहादुर यादव के फर्द बयान पर दो संदग्...