लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- नीमगांव थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक लूट की घटना पर मौके पर पुलिस दौड़ी। लेकिन बाद में सूचना झूठी निकली। नीमगांव थाना क्षेत्र के कस्बा नीमगांव निवासी अंसारुद्दीन ने शनिवार सुबह 7 पुलिस को फोन कर बताया कि गांव के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर उसके साथ लूट की है। बताया कि वह सुबह करीब 7:30 बजे अपनी बाइक से सीतापुर कपड़ा खरीदने जा रहे थे। जब वह ग्राम सुनोरा से आगे एक मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तीन बाइक सवारों ने उनकी बाइक को रोक ल लिया और लूटपाट का प्रयास किया। अंसारुद्दीन के चिल्लाने पर पास के खेत में गन्ना काट रहे मजदूरों ने आवाज दी। मजदूरों की आवाज सुनकर बदमाश गुलौला की तरफ भाग गए। लेकिन बाद मे वह मुकर गया। थाने पहुंचते ही बताया कि उनके साथ लूट की घटना नहीं हुई है। वह डर गया था। थानाध्यक्ष नीमगांव आ...