महाराजगंज, मई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धर्मपुर चौराहा पर ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को विफल करने के लिए दुकानदार अभिषेक बदमाशों के असलहा का परवाह किए बिना उनसे भिड़ गया। मारपीट देख दूसरा बदमाश अपाची से नीचे उतरा। पिस्टल तान दुकानदार को डराने का प्रयास किया। छीनाझपटी में उसके पिस्टल का मैगजीन नीचे गिर गया। मामला बिगड़ता देख बाइक पर बैठा तीसरा बदमाश भी तमंचा निकाल लिया। बगल की दर्जी की दुकान में सिलाई सीखने आई तीन युवतियां लूट की घटना को देख दौड़ते हुए बदमाशों के पास पहुंची। उनको पकड़ने के लिए भिड़ गई, लेकिन बदमाश तीनों युवतियों को धक्का दे पिस्टल लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। लोग इन युवतियों के साहस की सराहना कर रहे हैं। ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रूदलापुर से भागते हुए धर्मपुर आए। परिवार की एक ...