देवरिया, अप्रैल 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के सेंटर चौराहे के समीप मंगलवार को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से हुए लूट के मामले में पुलिस देर रात को केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों तक कुछ संदिग्ध नम्बरों के सहारे पहुचनें का प्रयास कर रही है। बुधवार को भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही है, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लग सकी थी। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तार के लिए तीन टीमों का गठन भी किया गया है। गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम डोमहर माफी के रहने वाले अमितेश कुमार गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता सदर कोतवाली के मेहड़ा पुरवां में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। वह शहर के भुजौली कालोनी स्थित भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि...