चतरा, मई 16 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका मोड़ में लूट की घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। एसडीपीओ संदीप सुमन ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बीते 13 मई को हंटरगंज निवासी बिमल भुईयां ने प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर डीजे साउंड लूट गाड़ी में लुटपाट की शिकायत की थी। आवेदन में कहा गया था कि 8 नकाबपोश लोगों ने बारात के साथ जा रहे डीजे साउंड गाड़ी को रोककर हथियार के बल पर नगदी सहित सामानों को लुट लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने अभियान चला कर सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 3 बाइक, लूट के 6 मोबाइल और लुटे गए डीजे सिस्टम बरामद...