अररिया, फरवरी 23 -- सैफगंज के पास मुरलीगंज निवासी अमित के साथ घटित हुई थी घटना 22 हजार नगद, सोने की चेन सहित मोबाइल की हुई थी लूट फारबिसगंज, निज संवाददाता। हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। एक अपराधी पब्लिक के सहयोग से घटनास्थल से तथा दूसरा महज दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि तीसरा अपराधी अभी भी फरार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम सैफगंज के पास फारबिसगंज-कुर्सेला मुख्य मार्ग पर मधेपुरा जिले के मुरलीगंज निवासी अमित कुमार पिता उपेंद्र पासवान की बाइक को रोककर एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने 22 हजार नगद, एक सोने का चेन तथा मोबाइल लूट लिया । इसी बीच हो हल्ला मचाने तथा आसपास के लोगों के दौड़ लगाने को लेकर एक अपराधी कमलेश बहरदार पिता र...