हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे अंजानपीर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, चार गोली एवं एक मैग्जीन बरामद किया। गिरफ्तार अपराधी स्थानीय थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी रघुनाथ शर्मा के पुत्र देव कुमार एवं अदलपुर गांव निवासी अशोक शाह के पुत्र विकास कुमार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्जकर बुधवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। यह जानकारी सदर एसडीपीओ फर्स्ट सुबोध कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं आपराधि...