चम्पावत, जून 19 -- तीन दिन पूर्व चम्पावत के युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो और आरोपी को पुलिस ने मय लूट के माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में एक आरोपी पूर्व में ही दबोचा जा चुका है। तीन दिन पूर्व अजय सिंह मेहता पुत्र डुंगर सिंह मेहता निवासी मुडियानी चम्पावत की सूचना तहरीरी के आधार पर थाना टनकपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित ने तीन अज्ञात आरोपियों पर मारपीट कर उसका मोबाइल फोन, भूरे रंग का पर्स जिसमें आठ हजार रुपये नगद एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, एसबीआई एटीएम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लूटने की तहरीर दी थी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि एक दिन पूर्व आरोपी आमिर उर्फ लाला को सालवनी जंगल टनकपुर से छीनीगोठ को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी से की गयी पूछताछ में...