देवरिया, जून 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के परसिया अहीर के समीप ई-रिक्शा सवार महिला से हुई लूट का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। साथ ही घटना में शामिल तीन बदमाश व बदमाशों से आभूषण खरीदने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बाइक व आभूषण तथा नकद रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस लाइन सभागार में घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि तीन दिन पहले भिटहां निवासी गीता चौहान पत्नी सोनू चौहान अपनी बहन के घर ई-रिक्शा से तेनुआ चौबे जा रही थी। परसिया अहीर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने महिला से बैग छीन लिया। इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर के जरिये इस घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिसमें आरिफ अंसारी पुत्र हारुन निवासी सीसी रोड देवरिया, किशन भारती प...