शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एसओजी, सर्विलांस सेल व निगोही थाने की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का खुलासा किया। लूट में शामिल बाल अपचारी सहित तीन लोगों को बीसलपुर रोड पर तालगांव की ओर जाने वाले मार्ग पर दबोचा। पकड़े गए लोगों में तिलहर के रहने वाले बाल अपचारी सहित जितेन्द्र कुमार उर्फ सोनू मौर्या निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा व धर्मदेव निवासी मोहल्ला घेर चौवा थाना तिलहर को एसपी सिटी संजय कुमार के समक्ष पेश किया गया। आरोपियों की निशादेही से कुल 1,47000 रूपये नकद, तीन मोबाइल फोन, एक चैक 20,000 रुपये बैंक आफ बड़ौदा, 26 पर्ची, एक ब्लेड, बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र व धर्मदेव ने बताया कि साथी ( बाल अपचारी) हर्षित अग्रवाल के यहां काफी समय से नौकरी करता है। जिसके द्वारा रुपया वसूल कर लाया जाता था। हम लोगों ने मिलकर योजना बन...