बलरामपुर, सितम्बर 24 -- बलरामपुर,संवाददाता। महराजगंज थाना क्षेत्र में एक पखवाड़ा पहले लूट की घटना का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। सास के जेवरातों को हड़पने के लिए बहू व बेटे ने मिलकर लूट की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस जांच में सामने आए सीसी कैमरे के फुटेज ने दोनों की साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हड़पे गए जेवरात को भी बरामद कर लिया है। इस खुलासे के बाद परिवार के लोग भी दंग रह गए। थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम चैपुरवा शिवानगर निवासी रामराज गौतम ने थाना महराजगंज तराई में 10 सितंबर को तहरीर दी थी कि तीन अज्ञात लोग घर में घुसकर उसकी पत्नी रीमा को चाकू दिखाकर जेवर और नगदी लूट ले गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, आडियो क्लिप और...