भागलपुर, सितम्बर 17 -- सबौर के तीन थाना क्षेत्रों बाईपास, कजरैली और हबीबपुर में लूट, छिनतई और अन्य अपराधों के मामले में पुलिस ने सफल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के छोटी मालिया गांव निवासी मो. जमील आलम और हबीबपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी मो. शब्बीर खान शामिल हैं। पुलिस ने लूटे गए सामान के साथ-साथ अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक और हेलमेट भी बरामद किया। मंगलवार को बाईपास थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, डीएसपी नवनीत कुमार और सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी। सिटी एसपी ने बताया कि बाईपास, हबीबपुर और कजरैली थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं में नकदी, आभूषण और अन्य सामान छीने गए थे। पुलिस ने गंभीरता से जांच की और सीसीटीव...