पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।लूट की कोशिश के 36 घंटे बाद भी थाना को कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। घटना सहायक खजांची थाना के चित्रवाणी रोड स्थित एक गोल्ड टेस्टिंग सेंटर की है। जहां हथियार के बल पर प्रतिष्ठान के संचालक से लूटपाट की कोशिश की बातें सामने आई हैं। दावा किया जा रहा है कि प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हथियार निकालते अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है। इसके इतर सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने प्रतिष्ठान की ओर से अब तक किसी के द्वारा इस मामले में उन्हें ना तो जानकारी दी गई है और ना ही इस मामले में अब तक कोई आवेदन ही प्राप्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...