गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम। पुलिस ने चोरी और लूट के सामान की खरीद-फरोख्त करने वाले एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में हुई एक वारदात में छीनी गई कार और मोबाइल फोन खरीदने के बाद उसे बेचने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार 30 सितंबर 2020 को फर्रुखनगर थाना में एक शिकायत दर्ज हुई थी। पीड़ित ने बताया था कि वह अपनी कार (स्विफ्ट) में सवार होकर पटौदी से घर जा रहा था। जब वह गांव जटोला रेलवे अंडरपास से गुजर रहा था, तभी दो युवकों ने उसे रोक लिया। कार रोकते ही दोनों युवकों ने उसे बाहर खींच लिया, उसके साथ मारपीट की और उसकी कार तथा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। अपराध शाखा फर्रुखनगर की टीम ने सात अक्तूबर को पंचगांव चौक गुरुग्राम से आरोपी 26 वर्षीय अब्बास...