नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। ख्याला इलाके में लूट की कोशिश के दौरान स्कूटी सवार युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो नाबालिगों को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों के पास से लूटी गई नकदी और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है। घटना में घायल 22 वर्षीय करणवीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर के मुताबिक, चार नवंबर की रात पुलिस को जीजीएस अस्पताल से एक युवक के चाकू लगने की सूचना मिली थी। घायल करणवीर ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर से लौट रहा था, तभी रघुवीर नगर के पास दो युवकों ने उसकी स्कूटी रोक ली। विरोध करने पर दोनों ने उस पर पेट और जांघ पर चाकू से कई वार किए और नकदी सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद ख्याला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। घटनास्थल की जांच और सीसीटी...