देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुरुवार देर रात लूट के इरादे से एक घर में घुसे बदमाशों को घटना का विरोध करने पर 81 वर्षीया वृद्धा कमली देवी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद घर में रखे करीब चार लाख रुपए मूल्य के जेवरात और बर्तन लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी तब हुई जब शुक्रवार सुबह घर की महिलाएं रोज़ की तरह पुराने मकान में झाड़ू लगाने पहुंचीं। परिवारवालों के अनुसार कमली देवी हर दिन भोर 4 बजे ही उठ जाती थी, लेकिन जब काफी देर तक दरवाज़ा नहीं खुला और कई बार पुकारने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो संदेह होने पर दीवार फांदकर आंगन में प्रवेश किया। अंदर का नज़ारा देख सबों के होश उड़ गए। पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था। कमरों के ताले टूटे थे, वहां रखे बक्से खुले पड़े थे और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूष...